मैक्स अस्पताल, द्वारका, ने शुरू की समर्पित पीडियाट्रिक सर्जरी ओपीडी सेवाएं

 

मैक्स अस्पताल, द्वारका, ने शुरू की समर्पित पीडियाट्रिक सर्जरी ओपीडी सेवाएं

रोहतकनवंबर 20, 2025: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलद्वारका ने आज प्रगति हॉस्पिटलरोहतक में अपनी विशेष पीडियाट्रिक सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलद्वारका, के पीडियाट्रिक सर्जरीपीडियाट्रिक यूरोलॉजी एवं रोबोटिक सर्जरी विभाग के सीनियर डायरेक्टर - डॉ. प्रशांत जैन की उपस्थिति में किया गया।

 

डॉ. प्रशांत जैन, अब हर महीने के पहले और तीसरे गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक प्रगति हॉस्पिटलरोहतक, में उपलब्ध रहेंगेजहाँ वे प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप सेवाएं प्रदान करेंगे। 

 

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलद्वारका के पीडियाट्रिक सर्जरीपीडियाट्रिक यूरोलॉजी एवं रोबोटिक सर्जरी विभाग के सीनियर डायरेक्टर - डॉ. प्रशांत जैन, ने कहा, “पीडियाट्रिक सर्जरी से जुड़े मामलों में समय पर जांच और मूल्यांकन बेहद जरूरी होता हैलेकिन कई परिवार विशेष उपचार के लिए दूर जाने में हिचकिचाते हैं। इस ओपीडी के माध्यम से हमारा उद्देश्य रोहतक और आसपास के बच्चों को सुरक्षितभरोसेमंद और विशेषज्ञ पीडियाट्रिक सर्जिकल परामर्श आसानी से उपलब्ध कराना है। पीडियाट्रिक सर्जरी और पीडियाट्रिक यूरोलॉजी में आधुनिक तकनीकखासकर रोबोटिक्सने छोटे बच्चों की सर्जरी के परिणामों को तेज रिकवरी और बेहतर कॉस्मेसिस के साथ बदलकर रख दिया है।”

 

डॉ. प्रशांत, ने आगे बताया कि, “यह एडवांस्ड ओपीडीबच्चों के अनुकूल विशेषज्ञ देखभाल को परिवारों के नजदीक ला रही हैताकि विभिन्न बाल रोग स्थितियों के लिए समय पर परामर्श और उचित मार्गदर्शन मिल सके। इन सेवाओं को समुदाय के करीब लाकर हमारा लक्ष्य है — समय पर निदानप्रभावी उपचार और हर कदम पर माता-पिता को स्पष्ट व संवेदनशील मार्गदर्शन प्रदान करना।”

 

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटलद्वारका, अपने पीडियाट्रिक सर्जिकल सेवाओं को लगातार मजबूत कर रहा हैजिसमें स्टेट-ऑफ-द-आर्ट तकनीकएडवांस्ड मिनिमली इनवेसिव सिस्टमऔर अनुभवी विशेषज्ञों की टीम शामिल हैजो जटिल जन्मजात विकारोंट्यूमरगैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और यूरोलॉजिकल स्थितियों के प्रबंधन में दक्ष हैं। 

Sample Text