रोहतक, नवंबर 20, 2025: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, द्वारका ने आज प्रगति हॉस्पिटल, रोहतक में अपनी विशेष पीडियाट्रिक सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, द्वारका, के पीडियाट्रिक सर्जरी, पीडियाट्रिक यूरोलॉजी एवं रोबोटिक सर्जरी विभाग के सीनियर डायरेक्टर - डॉ. प्रशांत जैन की उपस्थिति में किया गया।
डॉ. प्रशांत जैन, अब हर महीने के पहले और तीसरे गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक प्रगति हॉस्पिटल, रोहतक, में उपलब्ध रहेंगे, जहाँ वे प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप सेवाएं प्रदान करेंगे।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, द्वारका के पीडियाट्रिक सर्जरी, पीडियाट्रिक यूरोलॉजी एवं रोबोटिक सर्जरी विभाग के सीनियर डायरेक्टर - डॉ. प्रशांत जैन, ने कहा, “पीडियाट्रिक सर्जरी से जुड़े मामलों में समय पर जांच और
मूल्यांकन बेहद जरूरी होता है, लेकिन कई परिवार विशेष उपचार के लिए दूर जाने में हिचकिचाते
हैं। इस ओपीडी के माध्यम से हमारा उद्देश्य रोहतक और आसपास के बच्चों को सुरक्षित, भरोसेमंद और विशेषज्ञ पीडियाट्रिक सर्जिकल परामर्श आसानी से
उपलब्ध कराना है। पीडियाट्रिक सर्जरी और पीडियाट्रिक यूरोलॉजी में आधुनिक तकनीक, खासकर रोबोटिक्स, ने छोटे बच्चों की सर्जरी के परिणामों को तेज रिकवरी और
बेहतर कॉस्मेसिस के साथ बदलकर रख दिया है।”
डॉ. प्रशांत, ने आगे बताया कि, “यह एडवांस्ड ओपीडी, बच्चों के अनुकूल विशेषज्ञ देखभाल को परिवारों के नजदीक ला
रही है, ताकि विभिन्न बाल रोग स्थितियों के लिए समय पर परामर्श और
उचित मार्गदर्शन मिल सके। इन सेवाओं को समुदाय के करीब लाकर हमारा लक्ष्य है — समय
पर निदान, प्रभावी उपचार और हर कदम पर माता-पिता को स्पष्ट व
संवेदनशील मार्गदर्शन प्रदान करना।”
मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, द्वारका, अपने पीडियाट्रिक सर्जिकल सेवाओं को लगातार मजबूत कर रहा है, जिसमें स्टेट-ऑफ-द-आर्ट तकनीक, एडवांस्ड मिनिमली इनवेसिव सिस्टम, और अनुभवी विशेषज्ञों की टीम शामिल है, जो जटिल जन्मजात विकारों, ट्यूमर, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और यूरोलॉजिकल स्थितियों के प्रबंधन में दक्ष हैं।
