पलवल: घुटनों का दर्द आम जीवन के छोटे-छोटे कामों को भी कठिन बना देता है – चाहे वह सीढ़ियाँ चढ़ना हो, चलना हो या बिस्तर से उठना। जब दवाइयाँ और फिजियोथेरेपी असर करना बंद कर देती हैं, तब नी रिप्लेसमेंट ही एकमात्र समाधान बनता है। अब इस प्रक्रिया को और भी सुरक्षित, सटीक और सरल बनाया है स्मार्ट रोबोटिक्स तकनीक ने, जिसके जरिए मरीज बहुत जल्दी सामान्य जीवन में लौट सकते हैं।
मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली के ऑर्थोपेडिक्स व जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चेयरमैन और रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चीफ डॉ. रमणीक महाजन ने बताया कि “MAKO SmartRobotics™ तकनीक के ज़रिए नी और हिप रिप्लेसमेंट किया जा रहा है। यह रोबोटिक-आर्म असिस्टेड सिस्टम अत्याधुनिक 3D स्कैन के ज़रिए सर्जरी से पहले प्रत्येक मरीज के घुटने की बनावट और गति के अनुसार व्यक्तिगत योजना तैयार करता है। ऑपरेशन के दौरान सर्जन पूरे नियंत्रण में रहते हैं और रोबोटिक आर्म केवल सटीकता सुनिश्चित करता है। इस तकनीक के साथ अस्पताल में अपनाई गई "अंडर वास्टस – कॉम्ब-ओवर" नामक विशेष सर्जिकल विधि जांघ की मुख्य मांसपेशी को काटे बिना उसके नीचे से ऑपरेशन की सुविधा देती है, जिससे मांसपेशियों को न्यूनतम नुकसान पहुंचता है। इस मांसपेशी-संरक्षण तकनीक के कारण मरीजों को सर्जरी के बाद कम दर्द होता है, रिकवरी तेज़ होती है और वे पहले दिन से ही बेहतर गतिशीलता के साथ चलना शुरू कर सकते हैं।“
यह तकनीक विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो सक्रिय जीवनशैली जीते हैं या जल्दी काम पर लौटना चाहते हैं, जैसे खिलाड़ी या पेशेवर लोग। MAKO SmartRobotics™ से की गई सर्जरी कई प्रभावशाली फायदे प्रदान करती है, जैसे छोटा चीरा और कम टिशू डैमेज, ऑपरेशन के बाद दर्द में भारी कमी, न्यूनतम रक्तस्राव, मरीज का चार घंटे में चलने लगना और 24 घंटे में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाना। इसके अलावा, सर्जरी में घुलनशील टांके लगाए जाते हैं जिससे टांके हटवाने की आवश्यकता नहीं होती।
डॉ. रमणीक ने आगे बताया कि, “हमारी कोशिश यही है कि नी रिप्लेसमेंट के बाद मरीज जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा हो सके, दर्द से राहत पाए और जीवन को फिर से पूरे उत्साह से जी सके। स्मार्ट रोबोटिक्स और उन्नत इम्प्लांट्स से हम यह संभव बना रहे हैं।”
इस प्रक्रिया में इस्तेमाल होते हैं Stryker कंपनी के Triathlon® स्मार्ट इम्प्लांट, जो मरीज को असली घुटने जैसा एहसास देते हैं। इनका गोल आकार हर दिशा में प्राकृतिक मूवमेंट को संभव बनाता है। वर्षों की रिसर्च से प्रमाणित ये इम्प्लांट लंबे समय तक चलने वाले और भरोसेमंद हैं।