मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल साकेत ने बच्चों में दिल की बीमारी को लेकर किया जागरूक

मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल साकेत ने बच्चों में दिल की बीमारी को लेकर किया जागरूक

गोरखपुर: मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल साकेत की ओर से पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी डायग्नोसिस और दिल की जन्मजात बीमारियों के उपचार को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए आज शहर में जागरुकता शिविर आयोजित किया. मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल की ओर से आयोजित इस शिविर में बच्चों से संबंधित दिल की जन्मजात बीमारी के उपचार को लेकर उपलब्ध विकल्पों की जानकारी दी गई. ये समझना सबसे महत्वपूर्ण है कि जन्मजात दिल की बीमारी का जल्द और समय पर इलाज हो तो ये ठीक हो सकती है और पीड़ित बच्चे का स्वस्थ जीवन भी सुनिश्चित किया जा सकता है.

इस जागरुकता सत्र का संचालन मैक्स हॉस्पिटल साकेत के पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी एंड कंजेनाइटल हार्ट डिजीज की डायरेक्टर डॉक्टर मुनेश तोमर ने किया. उन्होंने बेहतर परिणाम के लिए समय पर उपचार के महत्व पर जोर दिया. डॉक्टर तोमर हर महीने के तीसरे गुरुवार को गोरखपुर के चरगावा में मेडिकल कॉलेज रोड स्थित राणा अस्पताल रेल विहार में अपनी ओपीडी के लिए आती हैं.

डॉक्टर  मुनेश तोमर का कहना है कि 1000 जीवित बच्चों के जन्म पर कंजेनाइटल हर्ट डिजीज के 8 से 10 मामले सामने आते हैं. कुछ मामलों में ये समस्याएं खुद दूर हो सकती हैं या उपचार की जरूरत होती है. कंजेनाइटल हार्ट डिजीज से पीड़ित बच्चों में से एक तिहाई को जन्म के पहले ही वर्ष में उपचार की जरूरत होती है. इन समस्याओं का उपचार किया जा सकता है या सर्जरी, बिना सर्जरी के भी इस समस्या को दूर किया जा सकता है. उपचार के क्षेत्र में एडवांसमेंट के साथ ही दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित करीब 85 फीसदी बच्चे अब जीवित रह सकते हैं और बेहतर जीवन जी सकते हैं.

कंजेनाइटल हर्ट डिफेक्ट्स के कारणों को लेकर अभी भी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है, स्टडी के मुताबिक ऐसा क्रोमोजोम्स में बदलाव या जेनेटिक डिफेक्ट्स के कारण भी हो सकता है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की ओर से कराई गई द नेशनल बर्थ डिफेक्ट्स प्रिवेंशन स्टडी के मुताबिक जो महिलाएं मोटापे की समस्या से जूझ रही हैं, जिन्हें डायबिटीज है या जो महिलाएं गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान करती हैं, उनके गर्भ में पल रहे बच्चे के हार्ट डिफेक्ट के साथ जन्म लेने का खतरा अधिक होता है.

डॉक्टर तोमर ने आगे कहा, , “अगर बच्चे को कंजेनाइटल हार्ट डिफेक्ट है तो माता-पिता के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है कि वे उम्मीद न खोएं या  आशा न खोएं या बहुत परेशान न हों. कार्डियक साइंस के क्षेत्र में एडवांसमेंट की वजह से अब दिल की अधिकतर समस्याओं का उपचार संभव हो गया है जिससे बच्चे अच्छा जीवन जी सकते हैं. कंजेनाइटल हर्ट डिफेक्ट से पीड़ित बच्चों या वयस्कों के लिए ये जरूरी है कि वे जीवन भर एक कार्डियोलॉजिस्ट के पास नियमित जाते रहें.”

डॉक्टर तोमर आगे कहती हैं, “भारत में पिछले तीन दशक में कंजेनाइटल हर्ट डिजीज के उपचार के लिए उपलब्ध सुविधाओं में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल साकेत में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी प्रोग्राम इस तरह की समस्या वाले बच्चों के उपचार की सुविधा उपलब्ध कराता है और यहां तक कि क्रिटिकल कंजेनाइटल हार्ट डिफेक्ट्स का भी सकारात्मक परिणाम के साथ सफलतापूर्वक उपचार किया जा रहा है. लोगों में इसे लेकर जागरुकता पैदा करना इस समय की जरूरत है.

मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल साकेत माता-पिता, हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स और लोगों को बच्चों में हार्ट डिफेक्ट्स और ऐसे केस में उपचार के क्षेत्र में हुए एडवांसमेंट्स को लेकर जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित करता है.

मैक्स हेल्थकेयर के बारे में:

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (एमएचआईएल) वित्तीय वर्ष 2023 में भारत की सबसे बड़ी अस्पताल श्रृंखलाओं में से एक है (केवल स्वास्थ्य सेवाओं से आय पर विचार करते हुए)। यह चिकित्सा और सेवा उत्कृष्टता, रोगी देखभाल, वैज्ञानिक और चिकित्सा शिक्षा के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध है।

एमएचआईएल का उत्तर भारत में बड़ा संकेंद्रण है जिसमें 17 स्वास्थ्य सुविधाओं का नेटवर्क है। कुल नेटवर्क में से, आठ अस्पताल और चार चिकित्सा केंद्र दिल्ली और एनसीआर में स्थित हैं और अन्य मुंबई, मोहाली, बठिंडा और देहरादून शहरों में स्थित हैं। मैक्स नेटवर्क में कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के स्वामित्व और संचालन वाले सभी अस्पताल और चिकित्सा केंद्र, भागीदार स्वास्थ्य सुविधाएं और प्रबंधित स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। इनमें दिल्ली एनसीआर में साकेत, पटपड़गंज, वैशाली, राजेंद्र प्लेस और शालीमार बाग में अत्याधुनिक तृतीयक और चतुर्धातुक देखभाल अस्पताल और मुंबई, मोहाली, बठिंडा और देहरादून में एक-एक, गुड़गांव में माध्यमिक देखभाल अस्पताल और डे केयर शामिल हैं। दिल्ली एनसीआर में नोएडा, लाजपत नगर और पंचशील पार्क में केंद्र और एक मोहाली, पंजाब में। मोहाली और बठिंडा के अस्पताल पंजाब सरकार के साथ पीपीपी व्यवस्था के तहत हैं।

अपने मुख्य अस्पताल व्यवसाय के अलावा, एमएचआईएल के दो एसबीयू - मैक्स @ होम और मैक्स लैब हैं। मैक्स@होम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो घर पर स्वास्थ्य और कल्याण सेवाएं प्रदान करता है और मैक्स लैब अपने नेटवर्क के बाहर के रोगियों को नैदानिक सेवाएं प्रदान करता है। 

Sample Text